वक्त के साथ साथ सब कुछ ठीक हो जाता है,
पर यादें मरते दम तक साथ नहीं छोड़ती है !
चलो यूँ ही सही तुमने माना तो सही
मजबूर कही हम थे ये जाना तो सही
कब कहा हमने की हम बेगुनाह थे
कुछ गुनहगार तुम भी थे ये माना तो सही
निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से,खुदा भी रूठ जाता है किसी का दिल दुखाने से।
बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।
Dard ho Dil Men To Dawa KijiyeDil hi Jab Dard Ho To Kya Kijiye.