जब दर्द सहने
की आदत हो जाये,
तो आँसू नहीं आया
करते !!
चिंगारी को हवा देने की आदत नहीं है हमारी
हक की बात पर आग लगाने का भी दम रखते हैं
किसी की आदत बन जाओ…
मोहब्बत खुद ब खुद हो जाएगी!
वरना हम भी कभी होश में जिया करते थे।
तेरी आदत से पीछा छुड़ाते-छुड़ाते,कहीं मौत मेरे आगे ना आ जाए.
तू कितने भी सितम कर तुझसे चाहत नहीं छूटती,
तू उस नशे की तरह है जिसकी आदत नहीं छूटती।