Romantic Shayari In Hindi | Page: 76

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari In Hindi

कैसे छोड़ दु तुम्हे,


प्यार करता हूँ तुमसे,


बस चाहत ही नहीं,


जरूरत हो तुम मेरी..

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari

"एक मोह्हबत के उम्मीद में,

जहाँ के सारे रंग,सारे खुशबू,

सारा संगीत, सारा सौन्दर्य,

दिल के साथ उन्हें दे आया l"❤❤

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

भरम रखो मोहब्बत का

वफ़ा की शान बन जाओ,

किसी पर जान देदो या

किसी की जान बन जाओ,

तुम्हारे नाम से मुझको

पुकारें ये जहाँ वाले

मैं बन जाऊं अफसाना

और तुम उन्वान बन जाओ।

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,

जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,

कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।