Bike Tips: अगर आप भी बिना क्लच दबाएं लगाते है ब्रेक तो आ सकती है ये दिक्कतें, आज ही छोड़िये ये आदत

Do not use break without using clutch, it may harms your bike performance

बाइक लेने के बाद उसका केयर करना बहुत ही जरुरी होता हैं. इसलिए हम लोग उसका काफी केयर करते हैं. लेकिन कई बार हमारी कुछ ख़राब आदतों की वजह से भी बाइक खराब हो जाती हैं. जिनमें से एक कारण हैं बिना क्लच दबाएं ब्रेक लगाने की. 

लोग इस बात को बहुत ही हल्के में लेते है और कई बार इसे नजरअंदाज भी कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना बहुत ही खतरनाक होता हैं. ये आपके बाइक को काफी नुकसान पहुंचता हैं. इसलिए आज हम आपको क्लच दबाएं बिना ब्रेक लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

इंजन ओवर हीट हो जाता हैं 

  • जब भी आप क्लच दबाए बिना ही ब्रेक लगाते है तभी आपका इंजन काम करता रहता हैं.  जिसकी वजह से इंजन को रेस्ट करने का भी समय नहीं मिलता हैं.
  • साथ ही आपके ब्रेक लगाते ही बाइक तुरंत रुक जाती है. जिसकी वजह से इंजन काफी गर्म हो जाता है.
  • इंजन के अचानक गर्म हो जाने से इंजन की परफॉरमेंस पर असर पड़ता हैं और इन्हीं करों से जरूरत पड़ने पर बाइक ठीक तरह से स्पीड नहीं उठा पाती है.
  • साथ ही इंजन गर्म हो जाने की वजह से बाइक के इंजन पर दबाव बढ़ जाता है. जिसकी वजह से इंजन ज्यादा तेल पीने लगती हैं और इसी कारण माइलेज भी कम हो जाता है.

गियर खराब हो जाती हैं 

जब भी आप बिना क्लच लगाए ब्रेक लगा देते हैं. इससे आपके बाइक के गियर पर काफी असर पड़ता हैं. जिससे कई बार गियर टूट जाता है और या तो अक्सर वो फंस जाता हैं. इससे सड़क हादसा भी हो जाता हैं. 

Car Tips: छोटी कारों में अब नहीं होगी जगह की दिक्कत, बस फॉलो कीजिए ये 4 बेहतरीन टिप्स

लो-पिकअप की समस्या 

  • अगर आप बिना क्लच प्रेस किए ब्रेक लगाते हैं, तो ब्रेक-शू घिस जाता हैं.
  • जिससे बाइक की पिकअप बहुत ही कम हो जाती हैं. 
  • इसका प्रभाव इतना तेज होता हैं कि आपकी बाइक सेकेंड गियर पर भी ठीक से पिचकूप नहीं ले पाती हैं.

ब्रेक जल्दी ख़राब हो जाते हैं 

  • बिना क्लच दबाए हुए ब्रेक लगाने से ब्रेक बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं.इससे ब्रेक पर भारी दबाव पड़ता हैं. 
  • इसके कारण आपके ब्रेक्स कमजोर हो जाते हैं और इन्हें बार-बार बदलवाना पड़ता हैं. 
  • कई बार अधिक हीट हो जाने से ब्रेक काम करना बंद हो जाते हैं. .