बालों के बारे में जरूरी जानकारी

Important facts about hair

 बाल जीवन में न होने से लोग के लिए बहुत टेंशन हो जाता हैं. लोग अपने बालों के चक्कर में परेशान रहते हैं. लेकिन बहुत कम लोग अपने बालों से जुड़ी इन जरुरी और महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं. बाल क बढ़ना एक नेचुरल प्रक्रिया हैं. साथ ही बाल आपके जिन्दा रहने तक बढ़ते हैं. ये बात बहुत ही कम  लोगों को मालूम होती हैं. आजकल हेयर फॉल भी बढ़ गया है. ऐसे में ये बाते जानना बहुत जरुरी हैं. 

आज हम आपको बालों से जुड़ी ऐसी जरुरी बाते बताने जा रहे हैं.... 

  1. 1950 में , केवल 5% महिलाएं अपने बाल को कलर करती थी ,लेकिन आज 75% महिलाएं अपने बाल को कलर करती है ।
  2. इंसान के जन्म से लेकर मरने तक बाल उगना बंद नहीं होते है ।
  3. रोजाना आपके बाल 0.3 से 0.5 मिमी तक बढ़ते है ,इसके अनुसार महीने में 1-1.5 सेंटी मी तक बढ़ते है ।
  4. प्रत्तेक बाल अपनी खुद की मांसपेशिया होती है ।
  5. एक बेहद चौकाने वाली बात है कि पूरे जीवनकाल में महिला के बाल पुरुषों के बाल के आधे ही हो पाते है ।
  6. एक आदमी के सिर में लगभग 1,00,000 बाल होते है ।
  7. सुनहरे बाल वालों की खोपड़ी में लगभग 1,20,000 बाल होते है ,और इनके बाल बहुत घने होते है ।
  8. बहुत कम लोग ये बात जानते है की हमारे कुछ बाल आराम करते है तो कुछ बाल बढ़ते है ,90% बढ़ते है तब 10% बाल आराम करते है ।
  9. अक्सर गर्मी में हमारे बाल बढ़ने की रफ्तार बढ़ जाती है ।
  10. आपका एक बाल 100 ग्राम तक का भार झेल सकता है ।
  11. क्या आप जानते है इंडिया में हर महीने पुरुष 4.5 करोड़  लीटर और महिलाएं 6 करोड़ लीटर शैम्पू प्रयोग करते है ।
  12. एक दिलचस्प बात ये है कि इंटरनेट पर हर महीने 30,000 से भी ज्यादा ” हेयर केयर टिप्स ” वर्ड सर्च होता है ।
  13. हमार बाल 50 % कार्बन , 21% ऑक्सीजन , 17% नाइट्रोजन , 6% हाइड्रोजन और 5% सल्फर से मिलकर बना होता है ।
  14. हमारे शरीर में इन जगहों पर बाल नहीं पाये जाते है , हाथ के हथेली में, हमारे पैर के सोलेस में हमारे ओठ पर और  हमारे पलकों पर हमारे श्लेष्मा झिल्ली पर.
  15. क्या आप जानते है कि एक बाल का जीवनकाल 5 साल का होता है ।
  16. हैरानी के बात है कि 80% अमेरिकन अपने बालों को दिन में दो बार धोते है ।