सफल मोटिवेशनल स्पीपर कैसे बने.

आजकल दुनिया में मोटिवेशनल स्पीकर का बहुत डिमांड है, हर किसी का एक सपना जरूर रहता है की वो भी एक मोटिवेशनल स्पीकर बने.

देश और दुनिया के लाखों करोड़ों लोग उसको सुने और उसका फॉलो करें. 

सफल मोटिवेशनल स्पीपर कैसे बने.

कौन होता है मोटिवेशनल स्पीकर? क्या काम होता है उसका? कैसे बनते है मोटिवेशनल स्पीकर? मई कैसे एक मोटिवेशनल स्पीकर बन सकता हूँ? इन्हीं सवालों के जवाब के लिए आपको इन बातों पर गौर करना होगा. 


1. मोटिवेशनल स्पीकर वो होता है जो दूसरों को उनके सपनों को पाने के लिए प्रेरित करता हैं. डिमोटिवेट लोगों को फिर से मोटिवेट करता है. 


2. एक मोटिवेशनल स्पीकर बनने के लिए जरुरी है की आप एक सफल और कामयाब व्यक्ति हो. तभी लोग आप की बातों को गौर से सुनेंगे. 


3. आप को पता हो ज़िंदगी के उतर चढ़ाव, हार-जीत, और कठिन परिस्थितियों के बारें में. तभी आप दूसरों को मोटीवेट कर पाएंगे. 


4. लोगों को क्या मैसेज और किस तरह का मैसेज देना हैं, इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए की आप कैसे लोगों को फिर से मोटिवेट करके उनकी हिम्मत को बढ़ा सकते है. 


5. अधिक से अधिक पढ़ने की आदत होनी चाहिए, क्यूंकि किताबें बहुत हेल्फुल होती है. अच्छी से अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए, खूब सारा नॉलेज होना बहुत जरुरी है. 


6. श्रोताओं के उम्मीद की जानकारी होनी चाहिए, कि वो आपको किस उम्मीद से सुन रहें है, आप के स्पीच का एक पॉजिटिव इम्पैक्ट पढ़ना चाहिए. 


7. अपने स्पीच में लाइव एक्साम्प्ले देना बहुत जरुरी है, क्योंकि लोग तभी चीज़ों से जुड़ते है जब वो रियल हो. 


8. संवेदनाओं को अच्छे तरीके से प्रस्तुत करने की कला होना भी बहुत जरुरी है. कैसे एक रोतें हुए इंसान को चुप कराना है? कैसे हँसाना है? आदि. 


इसप्रकार से आप एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर बन सकते है और लाखों करोड़ों लोगों तक अपनी कामयाबी के पीछे की कहानी सुना सकते है.