कुछ नए मुहावरे –
1- अपने मुँह मियां मोदी होना ।
2- नौ दो माल्या हो जाना ।।
3- धोबी का आडवाणी ना घर का ना घाट का।
4- बेपेंदी का मुलायम होना
5-अमित शाह की दाढ़ी मे तिनका
6- काला अक्षर स्मृति ईरानी बराबर
7- मोदी के ढोल सुहाने
8- ना मामा से रामदेव मामा अच्छा
9- घर का भेदी राजनाथ ढाए
10- आ जेटली मुझे मार (G S T )
11- पप्पू क्या जाने सत्ता का स्वाद
संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता -क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता
बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –
“उठ जा, देख कितना टाइम हो गया”
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
लड़का: जान से भी ज्यादा।
लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
लड़का: तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?