एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝
इस में है केसर, गुलाब, बादाम और दूध की शक्ति...!!
सालो Facewash बेच रहे हो या फालूदा...???
😂भयानक मजाक😂
एक बार एक Husband और Wife बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
Husband चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
😂😂😂😂
लड़की,,ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
"चीनी भी दो"
😡स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
लड़की - हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा
😂😂😝😝😆😆