Q .दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है
Ans .घरवाली
Q . कैसे?
Ans .हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए
दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!!
सभी से अनुरोध है
कि कृपया कोई अफवाह उड़ाने या फैलाने का कारक न बनें। सरकार ने गुस्से में आकर नेट भी बंद कर दिया तो चिड़ी उड़-तोता उड़ खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
जनहित में जारी
टीचर – अच्छा तो बच्चों
आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी
टीचर – बंटू कबीर दास का
एक दोहा सुनाओ
बंटू –
कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय
खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय
टीचर बेहोश
शादी के 5 साल बाद...
वैलेनटाइन डे के दिन पति बीवी के लिए सफेद
गुलाब लाया।
बीवी : ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेनटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते हैं ना??
पति : अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा
शांति की जरूरत है...!!