“जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।”
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया,
उस मनुष्य ने जीवन के दुखों पर काबू पा लिया..!!
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए आपका अभिमान मर जाएगा
आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए आपका पत्थर दिल पिघल जाएगा