आज के परिणाम अतीत के कर्मो से तय होते है।अपने भविष्य को बदल पाने के लिए आज के फैसलों को बदले।
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए,
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए|
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं