जिंदगी तो सस्ती हैबस गुजारने के तरीके महंगे है|
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
हालात से ख़ौफ़ खा रहा हूँशीशे के महल बना रहा हूँ
जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं
केवल उन्हीं का जीवन सफल है,
अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं
धागा एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने पर भी गाँठ पड़ ही जाती है
उसी तरह रिश्ते एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने में एक गाँठ बन ही जाती है