चिंतित हैं आज सभी बुद्धिजन,कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण? कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैंउन्हें बचाओ। Happy World Environment Day
कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण?
कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैं
उन्हें बचाओ। Happy World Environment Day
दो हाथ से हम दस लोगों
को भी नही हरा सकते
परन्तु दो हाथ जोङ कर
हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है
पाप एक प्रकार का अँधेरा है,
जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है
जब भक्ति भोजन में मिलती है, तो प्रसाद बन जाता है,
जब पानी में मिलती है, तो चरणामृत बन जाता है,
जब घर में मिलती है, तो मंदिर बन जाता है,
जब व्यक्ति में मिल जाता, तो वह भक्त बन जाता है।
मदद करना सीखिये
फायदे के बगैर
मिलना जुलना सीखिये
मतलब के बगैर
जिन्दगी जीना सीखिये
दिखावे के बगैर
और
मुस्कुराना सीखिये
सेल्फी के बगैर!