चिंतित हैं आज सभी बुद्धिजन,कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण? कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैंउन्हें बचाओ। Happy World Environment Day
कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण?
कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैं
उन्हें बचाओ। Happy World Environment Day
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है
ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
किस लोभ से “किसान” आज भी, लेते नही विश्राम हैं,
घनघोर वर्षा में भी करते निरंतर काम हैं
शिक्षा के प्रति प्रत्येक किसान को जागरूक होना चाहिए तभी उनका जीवन बेहतर हो सकता हैं.
नीम के पेड़ को अगर दूध और घी से भी सींचा जाये
तो भी नीम का वृक्ष मीठा नहीं हो जाता,
उसी प्रकार दुष्ट व्यक्ति को कितना भी ज्ञान दे दो
वो अपनी दुष्टता नहीं त्यागता..
ज़रूरी नहीं की हर समय, लबों में भगवन का नाम आये,
वो लमहा भी भक्ति का होता है, जब इंसान इंसान के काम आये।