😜पपू 15 मिनट में हे पेपर छोड़ कर जाने लगा !टीचर क्या हुआ ?पेपर नहीं आता क्या पढाई नहीं की थी क्या !वो बात नहीं है !में जिसके भरोसे आया था वो खुद मुझसे आंसर पूछ रहा है !😜😜
लड़कियाँ भी लड़कों को
लाइन मरती है लेकिन
डरपोक होने के कारण बेचारी
प्रपोज़ नहीं कर पाती
😄😄😄😄
सारे दिन आदमी को घर में
बनियान में देख के पत्नियों ये
समझने लगती है कि
उनकी शादी किसी दिहाड़ी मजदूर से हुई है
और उसी हिसाब से काम बताती है
बाप :मैं तुम्हारी शादी अपनी मर्जी से करूँगा
बेटा :नो.
बाप : लड़की अम्बानी की बेटी है.
बेटा : फिर ठीक है.
बाप अम्बानी के पास गया.
बाप :मैं तुम्हारी बेटी को अपनी बहु बनाना चाहता हु.
अम्बानी : नो.
बाप : मेरा बेटा World बैंक का CEO है
अम्बानी : फिर ठीक है.
बाप World बैंक के President के पास जाता है.
बाप : मेरे बेटे को बैंक का CEO बना दो.
President : नो.
बाप : वो अम्बानी का दामाद है.
President : फिर ठीक है.
ऐ है मोदी स्टाइल....
नौकरी भी मिली और छोकरी भी😆
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है