गाज़िबाद पुलिस ने रविवार का टॉस जीत लिया है
और उन्होंने पहले बेटिंग चुनी है
कृपया अब घर में ही रहें ।
जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में
विराट कोहली ढूंढती हैं.
श्री कृष्णा की 16000 रानियाँ थी,
फिर भी वो अपने दोस्त
सुदामा को नहीं भूले थे...
और आजकल तो लड़के
एक लड़की क्या पटा ली
साले फ़ोन तक नहीं उठाते..!
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
कोरोना ने सारे फर्क को कुछ इस कदर मिटा दिया
बेरोजगार कहके जो हंसते थे हम पर
उन्हें भी घर पे बिठा दिया
पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
, तो लोग कहते थे… कि इसपर कोई भूत- प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे 😝😝