एक मोहब्बत बेपनाह सीदोनों काफी हैं..सुकून बर्बाद करने को
एक मोहब्बत बेपनाह सी
दोनों काफी हैं..
सुकून बर्बाद करने को
ज़िदगी जीने के लिये मिली थी,
लोगों ने सोच कर गुज़ार दी……
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना,भूल जाना मेरा ख्याल ना करना,हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे,पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना!
कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी कोलोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं |