गुस्से में भी उसका प्यार दिखता है,तकलीफ़ भले मुझको दे, दर्द उसको होता है।
गुस्से में भी उसका प्यार दिखता है,
तकलीफ़ भले मुझको दे, दर्द उसको होता है।
Yaado k jungle me tab tak firta hu
Jab tak pair lahu luhan nahi ho jate..
ऐसी अपनी वाईफ हो,
जींस जिसकी टाईट हो,
चेहरा जिसका व्हाईट हो,
बालों में स्टाईल हो,
होंठों पर स्माइल हो,
इंडिया कि पैदाईश हो,
सास की सेवा जिसकी ख्वाहिश हो,
तो क्या हसीन लाईफ हो।
Holi tyohar hai Rang aur Bhaang ka
Hum sab yaaron ka
Ghar mein aaye mehmano ka
Gali mein gali walon ka
Mohalle mein mahoul waalo ka
Desh mein deshwalo ka.
Boora naa maano Holi hai Holi hai
एक हम हैं, जो
समझे नहीं खुद को अब तक।
और एक दुनिया है, जो
पता नहीं हमें क्या-क्या समझती है।