गब्बर: कब हैं होली, होली कब हैं?
सांभा: सरदार आप हर साल यही पूछते रहते हैं,आखिर आप चाहते क्या हैं?
गब्बर: अरे खाली बैठा हूँ सोचा पिचकारी की दुकान खोल लूँ.
Happy Holi
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया
बाॅडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो
एडमिन ने ढाबा खोला..ग्राहक – मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |एडमिन –तो क्या करू?मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |
मायके से हमारी मैडम फोन पर बोली: - क्या तुम हमें याद करते हो...??हमने कहा: 'पगली' याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते...!!!