कल airtel का 4G रिचार्ज कराया मैंने
नेट चालू किया तो नेटवर्क ही नही था
कमीने पहाड़,रेगिस्तान में नेटवर्क देते है
बस मेरे घर में ही नही देंगे|
अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:
1. सोडा अकबर
2. सब ने पिला दी थोड़ी
3. रम दे बसंती
4. हम टाइट हो चुके सनम
5. बियर ज़ारा
6. बेवड़े ज़मीन पर
7. एक था बैगपाइपर
8. रम मारो रम
9. मैंने ड्रिंक तुझको दिया
10. दारु दास
12. पैग लिया तो चकना क्या
13. उलटी कर दी आपने
मुहमाँगा दाम दूंगा यारों
मुझे इक ऐसे काबिल
सपेरे से मिलवा दो …
कि जो आस्तीन में छुपे
साँपों को बाहर निकाल सके
Lockdown Jokes:
पहली बार मैं लॉकडाउन के कारण दिल्ली घूमने नहीं जा पाऊंगा...
.
इससे पहले हर बार की वजह पैसे की कमी होती थी।
Uthao rango ki goli,
Laga do hr ladki k gulal ki rangoli,
Muskuraye to do baahon ki jholi,
Agar ho ghussa to side ho kar bolo,
Happy Holi