दूध मांगोगे तो
खीर देंगे
और दूध फट गया तो
पनीर देंगे
300 रु किलो
उस इंसान से कभी भी गाली-गलौज ना करें, जिसके.......नेट की स्पीड और टाइपिंग स्पीड आपसे तेज़ हो।
पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं
तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा.
बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं.
पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए
और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.
जो लड़किया बोलती है की..मेरे पीछे बहोत लड़के घूमते है..उन लड़कियों को ये बात पता नही होती की..कम दाम की चीजो पे ज्यादा Customers attract होते है…!!
अनु मलिक: मैं तो इसलिए चौकीदार बना हूं ताकि मेरी चुराई हुई धुनें कोई और न चुरा ले।
अखिलेश यादव: बड़ी मुश्किल से टोंटी निकाल कर लाया था, अब ये चोरी नहीं होनी चाहिए।
रॉबर्ट वाड्रा: जमाना खराब है मैं चौकीदार बनकर अपनी जमीन की रजिस्ट्री की रक्षा करूंगा।
हार्दिक पंड्या: मैं केएल राहुल की चौकीदारी करूंगा ताकि अब ये कोई विवादित बयान न दें।