होली है दिवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आए तो मवाली मत समझना.
Happy Holi Jokes
8 से 9 महिने तक तुमने मुझे अवोईड किया,
लेकिन अब तुम मुझे ओर दूर नहीं रख सकते,
आज नहीं तो कल अपनी बाहों में मुझे जरूर लोगे,With Love…तुम्हारी पुरानी…“स्वेटर”
दारू की खुशबू, बियर की मिठास..!!गांजे की रोटी, चरस का साग..!!भांग के पकोड़े, अफीम का प्यार..!!मुबारक हो आपको नशेड़ियों का त्यौहार!
पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया - बोली कहां हो...?.पति- अरे उसी ज्वेलरी शॉप के पास, जहां तुमने हार पसंद किया थापिछली होली को याद आई वो शॉप..?.पत्नी - मुंह बनाते हुए बोली हां याद है....पति - सॉरी यार मैं उस समय तुम्हें हार दिला नहीं सका था.मैंने तुमसे बोला था किसी दिन जरुर दिलाऊंगा....पत्नी - ये सुन पत्नी और खुशी से बोली हां जी याद है...आप कितने अच्छे हैं, मेरे लिए हार अभी खरीद रहे हैंबताइए आज क्या बना दूं आप के लिए...?.पति- अरे भगवान, मेरी बात सुनो मैं उसी गली से तुम्हारे लिए गोलगप्पे खरीद रहा हूं,कितने ले लूं तुम्हारे लिए... और तू आज मटर पनीर बना....पत्नी - कोमा में...!.बुरा ना मानो होली...!
टीम इंडिया परिवार सात आठ खाने-वाले लोग, अकेला कमाने वाला बाप...ऐसी हालत हो गई है कोहली की। बूढ़ा बाप युवराज, दो पढ़े-लिखे लेकिन बेरोजगार बेटे.... धवन और रोहित शर्मा कर्जा बढ़ाने वाले दो साले... जडेजा और रैना एक धोनी जैसी मां है, जो चार घरों में नियमित काम कर घर का खर्चा संभालती है... नहीं तो यह घर कब का टूट जाता।