अकबर – आज हम बहुत खुश हैं,
सारे कैदियों को रिहा कर दिया जाये,
जेल से एक बूढ़ा भी निकल के आया,
अकबर – तुम तो बहुत बूढ़े हो,
कब से यहां बंद हो ?
बूढ़ा कैदी – हुजूर आपके पिताजी के ज़माने से कैद हूँ,
अकबर रोते हुए बोला –
इसको फिर से कैद में डाल दो,
ये हमारे बापू की आखिरी निशानी है !!
टीचर: अच्छा तो फिर "ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए"...इसका
मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी 😳😳😳😳😳
संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..जब साईकल Carrier फिटींग करकेआयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..तो deptt से जवाब आया :Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!CAREER या STANDअगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..
जब साईकल Carrier फिटींग करके
आयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!
उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..
तो deptt से जवाब आया :
Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!
CAREER या STAND
अगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…
और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!
सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜
मारवाड़ी ससुर ने शादी में दामाद को Chess Board गिफ्ट किया.
दामाद: ये क्या?
ससुर : तमन्ना थी,
बेटी को शादी में
🐘 हाथी,
🐎 घोड़े,
🐪ऊंट,
👬👫नौकर-चाकर दूँ
आज मेरी इच्छा पूरी हो गई !!!
😜ससुर रॉक 😇दामाद शॉक