लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?
GST को आसानी से समझने का आसान उदाहरणटीचर अगर एक आम के पेड़ पर 10 केले लगे हो, और उनमें से 7 अमरूद तोड़ लिए जाए तो वहाँ कितने अंगूर बचेछात्र सर 9 हाथी टीचर वाह , तुम्हे कैसे पता चला ?छात्र सर, क्योंकि आज मैं लंच में गोभी की सब्ज़ी लाया हूँMoral of the Story: रोज ब्रश किया करो वरना पेट्रोल महँगा हो जाएगा
शादी में इक खूबसूरत लड़की मुझसे कहने लगी: - "क्या आप डांस करना पसंद करोगे...?"मैने खुश होते हुए कहा: - "हां-हां क्यों नही..." लड़की बोली: - "तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊँ...
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.