Work From Home
कोरोना की वजह से दिन रात घर में रहने वाले पति पत्नी की बातचीत
पत्नी – अरे उठ जाओ
मैं चाय बनाने जा रही हूँ
पति – तो बना ले,
मैं कौन सा चाय के पतीले में सो रहा हूँ
पहले घर में पत्नी चिल्लाती थी –
सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस भी जाना है
और अब पत्नी कहती है –
सो जाओ,
सुबह जल्दी उठकर बर्तन धोना,
झाडू-पोंछा भी तो करना है
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है
साधू:-बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।लड़का:-ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।आज से दिल्ली आपकी हुई।साधू :-दिल्ली क्या तुम्हारी है ?जो मुझे दे रहे हो।लड़का :-तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
वकील होने के कारण हमारे पास 7-8 सफेद कमीज (शर्ट) थी ।
अब हुआ ये कि हम जब भी ससुराल जाते सफेद शर्ट के साथ कोई
भी मेचिंग जींस या पेन्ट पहन कर निकल जाते मेम साहब को लेने ।🚶
.
एक बार सासू माँ ने हमे टोक ही दिया बोली - जमाई राजा क्या बात ?
एक ही कमीज है क्या तुम्हारे पास ?हर बार यही सफेद कमीज ......
मै बोला -माँ जी आपकी भी तो 4 बेटियाँ है ...
हर बार इसे ही मेरे साथ क्यूँ भेज देती हो ?
उसके बाद से ससुराल जाना ही बंद हो गया ।
🏃🏃🏃🏃🏃😜😫