चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
एकदम नया जोक...
रेलवे TT:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TT: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TT:- तो चलो .........
साधु : -कहाँ ?
TT: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था😜(जेल में)
इस गर्मी का आलम बस ...इतना समझ ले ग़ालिब....कपडे धोते ही सुख जाते है ।और पहनते ही गीले हो जाते है ।।
सन्नाटा छा गया पुरे संसद मे जब राहुलगांधी
ने खड़े होकर जोर से कहा😱
.
.जब राष्ट्रगान मे द्रविड का नाम आ सकता है
तो फिर कोहली का क्यो नही ।😂😂😂😂😂
125 साल के एक दादाजी
मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।
स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देख कर दादाजी
फूट-फूट कर रोते हुए बोले,
" साला बाबा रामदेव के चक्कर
में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ
पहुँच गया होता।"