लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम बॉस: मैंने तुम्हें फोन किया था
तो तुम्हारी पत्नी ने बताया कि तुम खाना बना रहे हो।
तुमने कॉल बैक क्यों नहीं किया?
पप्पू: सर, मैंने किया था।
आपकी पत्नी ने बताया कि आप बर्तन धो रहे हैं।
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं,
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता हैं,
अब ठंड बर्दास्त नही होती,
सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता हैं
पतलू (फोन पर) - ओए मोटू तेरा रेस्टोरेन्ट कैसा चल रहा है ?
मोटू: कोई खास नहीं।
पतलू : वैसे मैं दो-तीन बार तेरे रेस्टोरेन्ट आया, पर वहां पे ताला लगा हुआ था। इसलिए फिर में घर चला गया।
मोटू : यार तू लंच या डीनर के टाईम आया होगा, उस टाईम हम लोग खाना खाने घर जाते है।
संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है????
,
बंता - भगवान बनाता है????
संता - ओ तेरी की ,,,,,
मै तो दर्जी को दे आया।
.." 😜😜😜😜 😝😝😝
शादी में इक खूबसूरत लड़की मुझसे कहने लगी: - "क्या आप डांस करना पसंद करोगे...?"मैने खुश होते हुए कहा: - "हां-हां क्यों नही..." लड़की बोली: - "तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊँ...