10 दिन सें एक केलेंडर बेचने रखा हुआ है,
साला अभी तक नहीं बिका ।
और OLX वाले बोलते है “यहाँ सबकुछ बिकता हैं”
अरे !! किसी को चाहिये तो बताना
Tip Top Condition में बेचना है
सिर्फ 1 साल पुराना
2020 का केलेंडर
50 में लिया था 20 में दे दुँगा.
न्यू ईयर के दिन –संता – भाई सिगरेट देनाबंता – लेकिन तूने तो कहा था किनयी साल से सिगरेट नहीं लूंगासंता – हाँ तो मैंने कहा थादुकानदार से नहीं लूंगातेरे से तो ले सकता हूँदे जल्दीनया साल 2018 मुबारक हो
टीचर :- 'एक पन्त, दुई काज'
मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करो..?
विद्यार्थी:-मुन्शी दास मूतन गए..।
मूतन लग गई पाद..।।
पादत-पादत.. हग दियो..।
एक पन्त, दुई काज..।।.
😄😄😄😄😄😄😄
प्राइवेट स्कूल के बच्चे चिडियाघर मे :-
wow monkey is sleeping
don't Disturbe..
सरकारी स्कूल के बच्चे :-
देख कल्लू तेरा बाप सो रहा है..
मार पत्थर साले को ..
😄😄😄😄😄
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!पत्नी – क्यों ?पति – डॉक्टर ने कहा है कि..दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..
पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!
पत्नी – क्यों ?
पति – डॉक्टर ने कहा है कि..
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜