दिलकोअगरतेराएहसासनहींहोता,तूदूररहकरभीयूंमेरेपासनहींहोता,इसदिलमेंतेरीचाहतऐसेबसालीहै,एकलम्हाभीतुझबिनख़ासनहींहोता।
कभी कभी मिटते नही, चंद लम्हों के फांसले एहसास अगर जिन्दा हो,मिट जाती है दूरियाँ.
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गयीं हैं लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तनहा गुजरता है.
मुझको ढूंढ लेती है रोज़ एक नए बहाने से तेरी याद वाक़िफ़ हो गयी है मेरे हर ठिकाने से
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।