अगर आप नेक इंसान हो और लोग आपको बुरा कहे तो चलेगा,
क्यूँकि यह इससे कही अच्छा है कि तुम बुरे हो और लोग तुम्हें अच्छा कहे.
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।
राष्ट्रीय युवा दिवस हमें याद दिलाता है कि
हमें हमेशा देश की युवा ऊर्जा को महत्व देना चाहिए
क्योंकि वे भविष्य बनाएंगे.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं.
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं.