Swami Vivekananda Birthday And National Youth Day
“उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे ,
हमने बारिश मैं भी जलते हुए मकान देखें हैं…… !!
राष्ट्रीय युवा दिवस हमें याद दिलाता है कि
हमें हमेशा देश की युवा ऊर्जा को महत्व देना चाहिए
क्योंकि वे भविष्य बनाएंगे.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं.
जीवन बहती नदी है, अतः हर परिस्थिति में आगे बढे
जहा कोशिश का कद बड़ा होता है
वह नसीबो को भी झुकना पड़ता है
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती