इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना
पर चलो भगवान से दुआ है की पिछली साल जो भी हुआहमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरापर इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो कुछ भी बुरा न होहैप्पी न्यू ईयर 2018
लिपट जाओ एक बार फिर गले हमारे,
कोई दीवार न रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर ज़माने का दर न होता,
बसा लेती मैं तुमको अगर सीने में कोई घर होता..
किसी ने ग़ालिब से कहा
सुना है जो शराब पीते हैं उनकी दुआ कुबूल नहीं होती ….
ग़ालिब बोले: “जिन्हें शराब मिल जाए उन्हें किसी दुआ की ज़रूरत नहीं होती”
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल मेंबात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल मेंहर दिन हसीं और रातें रोशन होखुशियों की हो रवानी, नए साल में
Happy New Year