पर चलो भगवान से दुआ है की पिछली साल जो भी हुआहमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरापर इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो कुछ भी बुरा न होहैप्पी न्यू ईयर 2018
जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है
इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
हो पूरी दिल की ख़्वाहिश आपकी
मिले खुशियों का जहां सारा
आप मांगो एक तारा,
ख़ुदा दे दे आसमां सारा |
हैप्पी न्यू ईयर 2018
इस नये साल मे खुशियों की बरसाते हो,प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,रंजिशे नफ़रते मिट जाए सदा के लिए,सभी के दिलो में ऐसी चाहतें हो!!