बेशक मेरे नजदीक मौत कामयाबी के सिवा कुछ नहीं है
और जालिम के साथ ज़िन्दगी गुजारना
जिल्लत के सिवा कुछ नहीं है
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर.
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर…..!!
You alone we worship, & you alone we ask for help,
for each and everything. May your faith in Him
always bring you peace and prosperity…
Have a blessed Muharram
प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है
लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं