शिक्षक ने सभी Students को Cricket Match पर निबंध लिखने को कहा…
सभी Students बहोत देर तक पूरा पेज भर-भर कर लिखने लगे..
पप्पु का निबंध जल्दी पूरा हो गया…
शिक्षक ने पूछा – “तू क्यो बैठा है ? निबंध लिख…”
पप्पु – “पूरा हो गया…”
शिक्षक ने पूछा – “क्या लिखा निबंध में ?”
पप्पु – “Due to Rain, No Match”
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है
ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
मदद करना सीखिये
फायदे के बगैर
मिलना जुलना सीखिये
मतलब के बगैर
जिन्दगी जीना सीखिये
दिखावे के बगैर
और
मुस्कुराना सीखिये
सेल्फी के बगैर!
जो बांधने से बंधे… और तोड़ने से टूट जाये…
उसका नाम है “बंधन”
जो अपने आप बन जाये… और जीवन भर ना टूटे…
उसका नाम है “संबंध”
ज़िन्दगी एक पल है, जिसमें न आज है न कल है,
जी लो इसको इस तरह, की जो भी आपसे मिले वो यही कहे,
बस यही मेरी ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।