शिक्षक ने सभी Students को Cricket Match पर निबंध लिखने को कहा…
सभी Students बहोत देर तक पूरा पेज भर-भर कर लिखने लगे..
पप्पु का निबंध जल्दी पूरा हो गया…
शिक्षक ने पूछा – “तू क्यो बैठा है ? निबंध लिख…”
पप्पु – “पूरा हो गया…”
शिक्षक ने पूछा – “क्या लिखा निबंध में ?”
पप्पु – “Due to Rain, No Match”
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….
मैं आप उस इंसान को ढूंढ रहे हैं
जो आके आपकी मदद करेगा
तो शीशे के सामने खड़े हो जाएँ
आपको वो इंसान नजर आएगा
जो आपकी मदद कर सकता है
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया