वैज्ञानिक एक नई सामग्री या ऊर्जा की खोज करता है ,
लेकिन एक इंजीनियर ये पता लगाता है कि इसका उपयोग नए तरीके से कैसे किया जाए |
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
हर सफलता संघर्ष से होकर गुजरती है
बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह हैजो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है…
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह है
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है…