साहस शील ह्रदय में भर दे
जीवन त्याग तपोमर कर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
हे वीणा वादिनी, ऐसा आशीर्वाद तू सबके सिर दे
बसंत पंचमी की बधाई
आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते !
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते !
सुप्रभात ॥
जिस्म से होने वाली मोहब्बत का इज़हार आसान होता है
रूह से हुई मोहब्बत समझने में ज़िन्दगी गुजर जाती है
राहुल गांधी गुजरात दौरे पर एक किसान के घर गए
पर बहुत गर्मी होने के बाद राहुल ने पंखा का बटन नहीं दबाया
क्योंकि उन्होंने कही सुना था बटन कोई
भी दबाओ, वोट बीजेपी को ही जाता है
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली