कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके...
जब रात तीन बजे तक वो सुनता रहा...
आपके द्वारा डायल किया गया नंबर अभी दूसरे कॉल पर व्यस्त हे
लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।
😒😒😝😜😃
भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी,
बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं,
बाकी 99% लडकीयां पत्नी बनकर , पती की जिंदगी से
खेलती हैं।।
बारिश के मौसम में गाड़ियों से थोड़ा दूरी बनाकर चलें,पता नहीं कब गाड़ी तीव्र गति से आये और आपके कपड़ों पर मार्डन आर्ट बनाकर चली जाये!
भाई लोगों ये जिन्हें हम Rose Day पर Rose देते हैं
क्या वो भी हमें रोज देंगी? (जस्ट फॉर जरनल नॉलेज)