डॉक्टर – मोटापे का एक ही इलाज है।
.
चिंटू – क्या डॉक्टर…?
डॉक्टर – तुम रोज एक रोटी खाओ।
चिंटू – ये एक रोटी खाने के बाद खानी
है या खाने से पहले…?
डॉक्टर साहब बेहोश….!!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
आमिर खान आलिया से मिला
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती
जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में
विराट कोहली ढूंढती हैं.
दो पागल IPL मैच देख रहे थे.
क्रिकेटर ने छक्का मारा.
पहला पागल बोल वाह क्या गोल किया हैं.
दूसरा पागल बोला – अरे !! गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं.
संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूँ
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई ?
कौन से स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला