रोहन और मोहन बात कर रहे थे
रोहन– मेरा बॉस सबको परेशान करता था
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से एक चॉकलेट रख दी
और एक पर्ची भी डाल दी
पर्ची में लिखा था– जानू दोनों तुम ही खाना
उस पागल को मत देना
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि
एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था
लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?
5-5 मिनट पर मोबाईल चेक कर रहा हूं...
क्या पता कब बोल दें
मेरे प्यारे भाइयों- बहनों
और मित्रों...
*पाकिस्तान अब नहीं रहा*
😃😘😊😩😜😂😳😄😀😳
संता और बंता दोनों भाई एक
ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
😃😛😛😛😂😂😂😆😆😆
Agar Mausam Accha ho to Mausam ka Maza uthati Ladkiya.Agar Thand ho to Thand mein thiturati Ladkiya.Garmi ho to Dhoop mein Tapti Ladkiya.
Agar Mausam Accha ho to Mausam ka Maza uthati Ladkiya.
Agar Thand ho to Thand mein thiturati Ladkiya.
Garmi ho to Dhoop mein Tapti Ladkiya.