दामाद ससुर से - बाऊ जी आप की बेटी
ने नाक में दम कर रखा है...
ससुर जी - बेटा मेरे बारे में सोच मेरे
पास तो उसकी भी माँ है ..!!
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
आज का ज्ञान: - गर्मी में दारू दोपहर को पीनी चाहिए...,क्योंकि अगर गिर भी जाओ तो लोग समझेंगे चक्कर आ गया होगा...
लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।
😒😒😝😜😃
Apki charcha har gali mein hai,Har ladki ke dil me apke liye pyar hai,Ye koi hai chamatkar mere yaar,Kyonki aaj hai Raksha Bandhan ka tyohar...