पति: कहाँ गायब थी तीन घण्टे से? पत्नी: मॉल गयी थी शॉपिंग करने।
पति: अच्छा क्या लिया? पत्नी: बस एक जोड़ी सैंडल और बाकी 30 – 35 सेल्फ़ी
वो पड़ोसन भी आतंकवादी से कम नहीं होती...
जो नई साड़ी ख़रीद कर सीधे आप की बीबी को दिखाने आती है....
संता – दुनिया में सबसे ज्यादा हिम्मत वाला आदमी कौन है?
बंता – धोबी
संता – कैसे ?
बंता – किसी के भी घर में जाके बोल देता है कि-
जल्दी से कपड़े निकाल लो,
मैं लेने आ रहा हूँ
बचपन में मम्मी कहती थी कि..
जब कोई उलटे हाथ से खाना खाता है..
तो वो खाना शैतान के पेट में चला जाता है,
इसलिये मैं उलटे हाथ से सिगरेट पीता हूँ
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए... :