पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!
हर कोई प्यार के लिए तड़पता है
हर कोई प्यार के लिए रोता है
मेरे प्यार को गलत मत समझना
प्यार तो दोस्ती में भी होता है
घर में Ladies, सभी प्रकार के Cooking शो देखती हैं....Chinese Food, Italian Foods...etc:फिर भी खाने में भिंडी, करेला और लौकी ही बनाएगी..
जो खुद गुलाब है, उसे क्या गुलाब दूं.
ऐसा बोलकर रोज डे पर पति ने 50 रुपये बचा लिए.
कामयाब होने वाले इंसान हमेशा खुश रहते हैं
और जो खुश रहते हैं वही कामयाब होते हैं..