साला क्या समय चल रहा है
खाते हैं तो पचता नहीं
कमाते हैं तो बचता नहीं
ऐसा लगता है कि बटुए में नाथूराम गोडसे बैठा हैं
जो गांधी जी को रहने ही नहीं देता है
😜😜😜😝😝
लेडी टीचर :-
सोच और वहम में क्या फर्क है ?
स्टूडेंट:=आप मस्त आइटम है।ये हमारी
सोच है।
और हम अभी बच्चे
है ये आपका वहम है।
हर रात को तुम इतना
याद आते हो के हम भूल गए हैं,
के ये रातें ख्वाबों के लिए होती हैं,
या तुम्हारी यादों के लिए
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझड बसंत में बदल ही जाता हे
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी गुजर ही जाता है
बसंत पंचमी की बधाई
IPL में रजनी कांत को खिलाया गया.उसी बीच एक जबरदस्त Climax आया“जितने के लिये 1 बॉल में 24 रन चाहिये…”...रजनीकांत ने बॉल आते ही उसके 4 पीस कर दिये,सभी पीस को बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया…मेच जीत गये…😜 😝 😛