आंखों में नमीं थी,
और विटामिन की कमी थी..
वाह – वाह,
जिस -से रात-भर chatting की
वो Girl-friend की मम्मी थी…
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
Nepali : Saab ye shaam singh ka mobile kaha milegaSalesman : Pata nahiNepali : Saab ji TV me ad to isi dukan ka hai.Salesman : Abey ye sham singh nahi, SAMSUNG hai!!
पप्पू डॉक्टर के पास गया –
पप्पू – डॉक्टर साहब, जब मैं खड़े होकर फिर थोड़ा झुककर
अपनी दायीं टाँग मोड़ता हूँ तो दर्द होता है,
डॉक्टर – मतलब ?
पप्पू – फिर अपनी बायीं टाँग मोड़कर कमर सीधी करता हूँ,
तो भी दर्द होता है,
डॉक्टर – अबे तो ऐसा ड्रामा करते ही क्यों हो?
पप्पू – तो क्या अब मैं अपना “कच्छा” भी ना पहनूं
डॉक्टर बेहोश /
😃😘😊😩😜😂😳😄😀😳
संता और बंता दोनों भाई एक
ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
😃😛😛😛😂😂😂😆😆😆