जिंदगी बहुत छोटी है कृपया इसे
रूठे सनम को मनाने में कतई
बर्बाद ना करें,
दूसरी पटाये...!!
जनहित में जारी
संता – दुनिया में सबसे ज्यादा हिम्मत वाला आदमी कौन है?
बंता – धोबी
संता – कैसे ?
बंता – किसी के भी घर में जाके बोल देता है कि-
जल्दी से कपड़े निकाल लो,
मैं लेने आ रहा हूँ
एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
लड़की के पिता : क्या करते हो बेटा ?
लड़का : I am the Director of Goat Research and Development institute
लड़की के पिता : बहुत बड़े अफसर लगते हो बेटवा
तनिक हिंदी में बताओ ना
लड़का : हम बकरियाँ चरावत हैं
ससुर को अटैक आ गया
ठंड क्या है… क्या है ठंड ???
– हमारे आत्मबल से ठंड का बल ज्यादा है…
ये सोचना “ये है ठंड”
– उससे डरकर, हाथ पैर धोकर, बिना नहाये,
बाथरुम से पीठ दिखाकर भागना “ये है ठंड”
उस ठंड को मारने जा रहा हुँ मैं…
उसकी छाती चीरकर, साबुन से नहाने जा रहा हुँ मैं…
जय माहिस्मती…
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐