पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।
पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….
नागिन बोली:
कमीने!
चरण स्पर्श करने आई हूँ।
गुरु हैं हमारी।
कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये
तो भी जान निकल जाती है....।
😭😭😄😄😄😄
आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो,
एक बार हमारे पास आकर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।
कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का चक्कर चल रहा था।
अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुंच गए और बोले:
कमलापसंद है ?
कल्लू नीचे उतरा।
पिताजी के पैर छूकर बोला: जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।
बस फिर क्या, बवाल हो गया
दे चप्पल.... दे चप्पल.... दे चप्पल....
जीत किसके लिए,हार किसके लिए,जिन्द गी भर यह तकरार किसके लिए,जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,फिर ये अहंकार किसके लिए।..