पति ने बहुत खुश होकर
आज का राशिफल पढ़ा था,
“ऊंचाइयां छूने का योग है”
सुबह से पंखे और जाले साफ कर रहे है…
जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
.
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी
ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ?
😁😁
साला इतनी गर्मी पड़ रही हैं कि...अब तो कीचड़ मे पड़े कुत्तों को भी देखकर जलन होने लगती हैं
मारवाड़ी ससुर ने शादी में दामाद को Chess Board गिफ्ट किया.
दामाद: ये क्या?
ससुर : तमन्ना थी,
बेटी को शादी में
🐘 हाथी,
🐎 घोड़े,
🐪ऊंट,
👬👫नौकर-चाकर दूँ
आज मेरी इच्छा पूरी हो गई !!!
😜ससुर रॉक 😇दामाद शॉक
पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?
पती : बहन है..
पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए ?
पती : तेरी है, इस लिए..