पति ने बहुत खुश होकर
आज का राशिफल पढ़ा था,
“ऊंचाइयां छूने का योग है”
सुबह से पंखे और जाले साफ कर रहे है…
"अगर बसंती की मौसी,
ठाकुर को राखी बांधे तो
बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
.
अपना-अपना काम करो
कोई रिश्ता नहीं बनता;
क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे."
😍😀😂😊😜
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝
मम्मी बोलीतू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है। मैं बोला..... नाचती तो लड़कियां है ।।हम तो "भोले" के भक्त है "पी" के तांडव करते है ।।
कोरोना से बचने का आसान घरेलू उपाय
250 ग्राम सौंफ लें, 250 ग्राम अजवाइन लें 250 ग्राम सरसो लें..
इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करें
अब इन्हें अलग-अलग करें, किन्तु घर से नहीं निकलें।