पेशेंट- मेरे बाजू वाला मरीज तो ठीक हो गया डॉक्टर साहब फिर भी आप इस कदर परेशान क्यों हैं ?
डॉक्टर- मुझे यह मालूम नहीं पड़ रहा कि यह किस दवाई से ठीक हुआ हैं.
पेशेंट बेहोश
IPL मैच का खुमार भी गजब डा रहा है ।
Wife IPL देख रही थी तभी पति का आना हुआ
पति : - में कैसा लग रहा हूं जानू पत्नी जोर से चिल्लाई छक्का
सरकार कहती है 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…
पर……
लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या?
पहली : मैंने फैसला कर लिया है कि
जब तक मैं 25 साल की नहीं हो जाऊँगी
तब तक मैं शादी नहीं करुँगी
दूसरी : और मैंने भी फैसला कर लिया है कि
जब तक मैं शादी नहीं कर लूँगी
तब तक मैं 25 साल की होऊँगी ही नहीं
.PM भी कुंवारा .!!
.CM भी कुंवारा.!!
.TATA भी कुंवारा.!!
.BATA भी कुंवारा!!
.KALAM भी कुंवारा.!!
.SALMAN भी कुंवारा.!!
.RAHUL भी कुंवारा.!!
.YOGI भी कुंवारा.!!
और तो और BABA
.RAMDEV भी कुंवारा.!!
निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..
जिसने यह कहा था हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
😜😜😜😄😄😄😄