संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा – क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है,
कहीं पेट में ना चली जाए.!!!
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
डॉक्टर: अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करोसंता: जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूँ!डॉक्टर: कितनी देर खेलते हो?संता: जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती!!
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती। …… तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी
अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक़्त अगर डॉ या नर्स से इश्क़ ना हुआ तो,
लल्ला उस अस्पताल को सरकारी कहते हैं...