रिश्तों में भरोसा
और
मोबाइल पे नेटवर्क न हो,
तो
लोग गेम खेलने लगते है...
हमसफ़र खूबसूरत नहीं
बल्कि सच्चा होना चाहिए
अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर हैं
जिसका अधिक प्रयोग करोगे वो उभरती व निखरती जायगी
आपके हाथों से कोई छीन सकता है
लेकिन जो नसीब में है उसे कोई नहीं छीन सकता...
किसी गरीब की झोली में,
जब मैंने एक सिक्का डाला,
तब पता चला कि –
महंगाई के इस दौर में,
दुआएं, आज भी कितनी सस्ती हैं।