रिश्तों में भरोसा
और
मोबाइल पे नेटवर्क न हो,
तो
लोग गेम खेलने लगते है...
सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है
स्वयं को ऐसा बनाओ, जहाँ तुम हो, वहां तुम्हें सब प्यार करे,
जहाँ से तुम चले जाओ, वहां सब तुमें याद करें,
जहाँम पहुँचने वाले हो, वहां सब तुम्हारा इंतज़ार करें।
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..