टीचर: अच्छा तो फिर "ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए"...इसका
मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी 😳😳😳😳😳
किसी ने ग़ालिब से पूछा:
"मोहब्बत शादी से पहले
करनी चाहिए या शादी
के बाद?!?"
ग़ालिब ने कहा:............
"कभी भी करो पर बीवी को
पता नहीं चलना चाहिए!"
आईपीएल मार्च-अप्रैल महीने में शुरू
इसलिए होता हैं –
ताकि लोग गेंहूँ बेचकर
आईपीएल पर सट्टा लगा सकें.
एक शादीशुदा आदमी मंदिर गया और भगवान से बहुत दुखी होकर पूछता है-
हे प्रभु! तुमने बचपन दिया और उसे छीन लिया।
ऐश और आराम दिया, फिर उसे भी छीन लिया।
पैसा दिया और फिर उसे भी छीन लिया।
और अब बीवी दी है और उसे देकर भूल गए।
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...